डाउनलोड करे AVADHNAMA NEWS APP
join us-9918956492—————–
भारतीय स्टेट बैंक लाया ग्राहकों के लिए खुशखबरी
भारतीय स्टेट बैंक अब अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक ऐसा नंबर लेकर आया है जिस नंबर पर ग्राहक अपने साथ हो रही असुविधा को लेकर डायरेक्ट बैंक के नंबर पर sms कर सकेंगे नंबर पर SMS करने के बाद वापस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक को कॉल करेगा और उसके दिक्कत पूछेगा।
8008202020 पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का हेल्पलाइन नंबर होगा।सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें ऐसी ही बातों का जिक्र है अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो कहना अभी संभव नहीं है लेकिन अगर ऐसा हुआ तो भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को काफी सहूलियत मिलेगी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को लेकर यह समाचार लिखा गया है अवध नामा सोशल मीडिया के इस पोस्ट को किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है
https://www.youtube.com/watch?v=ij2i2REOvGo&t=27s