भदोही में पर्चा लीक प्रकरण में शासन सख्त

0
142

भदोहीभदोही में पर्चा लीक प्रकरण में शासन सख्त, उच्चाधिकारियों ने वीडियो ? कान्फ्रेंस के जरिए जिला प्रशासन की ली क्लास, डीएम के निर्देश पर जांच शुरू। आज सुबह करीब 8:00 बजे हाई स्कूल के छात्रों का पर्चा Whatsapp पर वायरल हो गया हालाँकि अभी यह पता नहीँ चल सका है की यह किस स्कूल से लीक हुआ ।


जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष मिश्र का दावा इसे लीक नहीँ माना जाएगा । बोले सुबह 7: 30 के पहले यानी परीक्षा शुरू होने के पहले अगर पेपर बाहर आता है तो यह लीक माना जाएगा । ऐसी स्थिति में कोई भी लीक कर सकता है । परीक्षा निरस्त नहीँ होगी । सवाल क्या इस तरह से परीक्षा की पवित्रता सुरक्षित रहेगी।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here