बोर्ड की बैठक सम्पन्न, विकास सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

0
224

नगर के विकास के लिये हूँ कटिबद्ध-चमन आरा राइनी
अवधनामा ब्यूरो
बांसी सिद्धार्थनगर। आदर्श नगर पालिका बांसी में शनिवार को बोर्ड मीटिंग सम्पन्न हुई।इस दौरान सदस्यों ने अपने अपने वार्डों में विकास के लिये प्रस्ताव दिया जो बिना किसी अड़चन के बोर्ड में पास हो गया। बैठक में बोर्ड के लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका कार्यालय में चेयरमैन चमन आरा राइनी की अध्यक्षता में सदन की कार्यवाही शुरू हुई। सदन के सदस्यों ने बारी बारी वार्ड की समस्याओं से सदन के अध्यक्ष को अवगत कराया। इसके अलावा बीते सत्र में पारित हुये प्रस्ताव की प्रगति व विकास को लेकर चर्चा की गई। बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुये अधिशाषी अधिकारी शिव कुमार ने बीते सत्र में हुये कार्यों की जानकारी दी। इसके अलावा नगर पालिका इलाके में हुये विकास की उपलब्धि को बताया। इस दौरान ईओ ने सदन के सदन के सदस्यों से वार्डों की समस्या व उनके निदान पर चर्चा की। इस दौरान कई सदस्यों ने वार्ड में विकास कार्य के लिये प्रस्ताव दिया जिसे सदन ने पारित कर दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुये चेयरमैन चमन आरा राइनी ने कहा कि इस कार्यकाल में नगर पालिका ने नगर में जमकर विकास किया है। उन्होंने सदस्यों को अवगत करते हुये बताया कि नगर में चार विवाह घर अंत्येष्ठी स्थल बिजली ट्रांसफार्मर पूरे नगर में सोलर लाईट सड़कों का जाल पक्की नालियां फ़ांगिंग के अलावा अन्य बहुत से कार्य हुये हैं। उन्होंने आगे बताया कि नगर के विकास के लिये कटिबद्ध हूँ सभी के प्रस्ताव पर निश्चित रूप से कार्य होगा। इस दौरान श्रीमती राइनी भावुक हो गईं। बैठक में सभाषद बरकत अली राइनी परवेज अहमद अबरार अहमद मंगल पाण्डेय सय्यद क़ुतुब जय मंगल चैरसिया सजंय रावत सहित कई सभाषद लिपिक रवि गुप्ता जहांगीर आलम आफताब आलम राज कुमार गिरिश पाण्डेय अमरेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here