न्यायमूर्ति सुरेन्द्र विक्रम सिंह राठौर के सम्मान में ए.ऍफ़ टी.बार ने आयोजित किया स्वागत समारोह
बार-बेंच के सकारात्मक सहयोग का प्रतीक है यह स्वागत समारोह: पंकज कुमार शुक्ला
ए.ऍफ़.टी. बार एसोसिएशन, लखनऊ ने नव-नियुक्त न्यायमूर्ति सुरेन्द्र विक्रम सिंह राठौर के सम्मान में बार प्रांगण में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया स्वागत समारोह की आयोजन की जिम्मेदारी बार के संयुक्त-सचिव पंकज कुमार शुक्ला ने बताया कि आयोजन बार-बेंच के पारस्परिक सौहार्द का द्योतक है और इसमें बेंच के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा बार की तरफ से बार कमेटी एवं सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित हुए, और माननीय राठौर जी का स्वागत किया, न्यायमूर्ति सुरेन्द्र विक्रम सिंह राठौर ने बार को आश्वस्त किया कि न्यायिक व्यवस्था में बार की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और बेंच इस बात पर ध्यान देगी की पुराने वादों का निस्तारण शीघ्रातिशीघ्र किया जाय और विचाराधीन मुकदमों की संख्या को ज्यादा लम्बे समय तक लम्बित न होने दिया जाय क्योंकि इससे सैनिकों में निराशा की भावना प्रबल होने लगती है और उन्होंने कहा की हम अपना सर्वोत्तम देंगें, अध्यक्ष डा. सी.एन.सिंह ने स्वागत किया l
बार क्वए जनरल सेक्रेटरी विजय कुमार पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि बार पूरी तरह बेंच के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है और स्वच्छ, पारदर्शी एवं त्वरित निर्णय के लिए बेंच को पूरा सहयोग करेगी जिससे सम्पूर्ण सनिक समाज को सकारात्मक भावना से जोड़ा जा सके क्योंकि अधिकरण की स्थापना का उद्देश्य ही त्वरित निर्णय के लिए की गयी है और बार की भूमिका समाज के अनुत्तरित प्रश्नों और चुनौतियों की व्याख्या बेंच के माध्यम से कराने की है बार अपने इन उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में गतिशील नहीं रहती तो उसका मकसद फेल हो जाता है l बार के पूर्व जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि आज बार बेंच के बीच मधुर सम्बन्ध के लिए कार्यक्रम के आयोजक पंकज कुमार शुक्ला सराहना के पात्र हैं कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ता कर्नल अशोक कुमार कर्नल वाई.आर शर्मा रोहित कुमार, अनुराग मिश्रा, भानु प्रताप सिंह, विशाल भटनागर, पारिजात बेलोरा, श्रीमती कविता मिश्रा, सुश्री कविता सिंह वी.पी.पाण्डेय, डी.के.पाण्डेय,डा.आशीष अस्थाना, आशीष कुमार सिंह, सूर्य भान सिंह, जे.एन.राय, सुश्री हेमलता, आर.एन.त्रिपाठी, रोहित कुमार, शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं के.के.एस.बिस्ट उपस्थित थे .