बाबा रामदेव ‘ये है इंडिया’ नाम की इस फिल्म में आएंगे नजर

0
129

JOIN US-9918956492————-
योग गुरु बाबा रामदेव जल्द बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं. खबर है कि बाबा रामदेव ‘ये है इंडिया’ नाम की इस फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं और इसके प्रमोशन में भी मदद करेंगे. साथ ही फिल्म के गाने ‘सैंया-सैंया’ में भी नजर आने वाले हैं.

फिल्म से जुड़ने पर बाबा का कहना है, जिस देश ने करोड़ों वर्ष पहले वेद की ऋचाएं खोजी थीं उस देश के प्रति एक गलत नजरिया दुनिया के कुछ लोगों ने रखा है कि भारत गडरियों का देश है सपेरों का देश है. भारत अब भी पाषाण युग में जी रहा है. लेकिन भारत बदल चुका है, आज भारत में पूरे विश्व का नेतृत्व करने की झमता है.

उन्होंने कहा, भारत के इस बदलते नजरिए को और भारत की इस बदलती हुई तस्वीर को ‘ये है इंडिया’ में दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. इसलिए मैं इस अभियान से जुड़ा.

डीएलबी बैनर तले आ रही ये फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में गेवी चहल और डायना उप्पल लीड रोल में हैं. फिल्म को लोम हर्ष ने डायरेक्ट किया है.

https://www.youtube.com/watch?v=YLlPJE-deBw


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here