फेसबुक के लिए भी जरूरी होगा आधार

0
74
JOIN US-9918956492———————————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े—————————— 
सरकार ने लगभग हर चीज के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया है। इसके चलते जहां कई लोगों को परेशानी आ रही है वहीं कईं के पास तो आधार ही नहीं है। जहां एक तरफ आधार लिंक ना करवाने से आपका फोन और बैंक खाता बंद हो सकता है वहीं अब आधार के बिना सोशल नेटवर्किंग करने में भी दिक्कत हो सकती है।

खबरों के अनुसार अब सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी आधार की जरूरत पड़ने वाली है। दरअसल फेसबुक इन दिनों ऐसे फीचर का परीक्षण कर रहा है जिसमें नया अकाउंट खोलने के लिए आपको आधार पर लिखा नाम बताना होगा। नया अकाउंट खोलते समय संदेश आएगा, “अगर आप अपना आधार वाला नाम डालेंगे तो आपके दोस्त आपको आसानी से पहचान सकेंगे।”

फेसबुक इस कोशिश में है कि लोग सोशल नेटवर्किंग पर अपने वास्तविक नाम का ही इस्तेमाल करें। हालांकि, फिलहाल यह टेस्टिंग में है और देश के एक बेहद छोटे तबको को लेकर यह टेस्टिंग की जा रही है जिसके चलते सभी इस फीचर को अभी नहीं देख पाएंगे।

वैसे आपको बता दें कि इस मामले में आपको अपने फेसबुक अकाउंट से आधार लिंक नहीं करना होगा। इसकी पुष्टि करते हुए फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस बात से आश्वस्त होना चाहते हैं कि लोग अपना वास्तविक नाम ही उपयोग करें ताकि उनके पहचानने वाले उन्हें आसानी से पहचान सकें। यह एक छोटा टेस्ट है।

https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here