Thursday, December 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeफर्जी हस्ताक्षर कर निकलते दो लाख 68 हजार रूपये

फर्जी हस्ताक्षर कर निकलते दो लाख 68 हजार रूपये

join us-9918956492————-
फर्जी हस्ताक्षर कर निकलते दो लाख 68 हजार रूपये

 

हैंकरो से बचने के लिए सरकार  कोशिश पर कोशिश कर रही है  वही  बैंको के बैंक मैनेजर और कर्मचारी सरकार की इस कोशिश को नाकाम करने में लगे हुए है …… जिहा हम बात कर रहे है देवरिया जिले के  पंजाब नेशनल बैंक  नारायणपुर शाखा की….। बीते मंगलवार की सुबह एक सफाई कर्मी अपने खाते से रूपये निकलने बैंक पहुच। जिसका नाम अमरेश कुमार है जिसके खाते से दो लाख 68 हजार रुपये  निकल गये। अमरेश कुमार  बरियारपुर टोला रघुनाथपुर का रहनेवाला है पेशे से सफाई कर्मी है ।पीड़िता का कहना है कि मेरा मान्देह देवरिया जिले के नारायणपुर शाखा के खाता संख्या1973000101034919 में आता है और मै जून 2016 से अभी तक दो बार ही खाते से रुपये निकला हूं  एक बार बीस हजार रूपयेएक बार एक हजार  रूपये निकाला हूं ….।


और पीड़िता का कहना है कि जब भी रूपये निकाला हूं तो विड्राल भर कर । आज जब पीड़िता बीस हजार का विड्राल भर कर मैनेजर के पास रूपये निकलने गया हूं तो मैनेजर साहब ने कहा कि तुम्हारे खाते में छः रूपये है तो पीड़िता का होस उड़ गए और बैंक मैनेजर पर जांच का दबाव बनाया तो बैंक अधिकारी ने जांच किया तो बैंक के ही एक मैनेजर ने बिना पासबुक के एक व्यक्ति को हर माह विड्राल द्वारा रूपये देता रहा इसका खुलासा तब हुआ जब बैंक अधिकारी ने विड्राल की क्रमश जांच की । विड्राल की जांच में हस्ताक्षर नही मिल रहे थे और  cctv कैमरा के बारे में शाखा प्रबंधक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उस दिन cctv कैमरा ख़राब था । जांच में आरोपी मैनेजर घिरता दिखा अब देखना यह है कि मैनेजर पर क्या कार्यवाही होती है । इसके पहले भी नारायणपुर शाखा प्रबंधक
शैलेंद्र तिवारी सुर्खियों में रहे है इस वारदात से  साफ जाहिर होता है कि हैंकरो और जालसाजों से बैंक कर्मी जरूर मिले होते है।शाखा प्रवन्धक शैलेंद्र तिवारी का कहना है पीड़ित ने इसकी शिकायत लिखित दी है जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

https://www.youtube.com/watch?v=Ai63RihKTIE&t=2s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular