प्राइवेट विद्यालय न्यू एडमिशन के नाम पर जमकर कर रहे धन की उगाही

0
164
प्राइवेट विद्यालय न्यू एडमिशन के नाम पर जमकर कर रहे धन  की उगाही
केराकत  ( जौनपुर )   क्षेत्र के एकाध विद्यालय अगर छोड़ दिए  जाए तो लगभग सभी तहसिल क्षेत्रो के  विद्यालय बच्चों का न्यू एडमिशन के नाम पर जमकर कर रहे बच्चों के अभिभावकों का आर्थिक शोषण जबकि  स्कूल में एडमिशन बच्चों का एक बार हो जाने के बाद न्यू क्लासेस में जाने की पर फिर दुबारा उनसे एडमिशन की फीस ली जा रही है और उनकी किताबें भी हर साल चेंज कर दी जा रही है कुछ सूत्रों से पता लगा कि हर साल प्राइवेट विद्यालय अपने स्कूलों की किताबों को चेंज कर देते हैं और वही किताबें बच्चों को दी जाती है पढ़ने के लिए जिसकी MRP ज्यादा हो और उसमें करीब करीब सौ रुपए तक विद्यालय को बच  जाते हो, जो प्राइवेट दुकानों पर बिकने के लिए किताबें आ जाती हैं उनसे विद्यालयों की सेटिंग हो जाती है और जमकर अभिभावकों का शोषण किया जाता है ।
इस विषय पर अभिभावकों और विद्यालय प्रशासन से हमेशा ही इस  विषय पर तीखी नोकझोंक होती रहती है और बच्चों को बेहतर सुविधा और शिक्षा के नाम पर लूटपाट होती रहती है जिसमें थक-हारकर अभिभावक बाद में अपने बच्चों को अच्छी सुविधा और शिक्षा देने के लिए अपना विरोध   छोड़ देते हैं और थक-हारकर उनके मन माने रवैए को अपना भी लेते हैं ऐसे में कब सुधरेगी व्यवस्था यह एक सोचनीय विषय है ।
अजवद क़ासमी की रिपोर्ट
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here