join us-9918956492———————
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान सफल बनाने की मुहिम जारी
मलिहाबाद लखनऊ भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे है
प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत 14 से 60 वर्ष के लोगों को डिजिटल संबंधी जानकारी देने के लिए ग्राम पंचायतों में ट्रेनिंग प्रोग्राम सभी ब्लॉक खंडों में जारी है । ट्रेनिंग सेंटर सुचारू रूप से चलने के लिए डीसी द्वारा ऑडिट काकोरी मलिहाबाद ब्लॉक में दसदोई कसमण्डी कला में डी सी पीएमजीदिशा विभाष श्रीवास्तवा द्वारा ऑडिट किया गया जिसमें ट्रेनिंग पार्टनर द्वारा अपने गांव में रहने वाले युवाओं को डिजिटल पेमेंट आधार पैन पैसे के ट्रांजक्शन की विधिवत जानकारी देने के लिए सेंटर खोले गए है। इन सेंटरों के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है और डिजिटल इंडिया बनाने में अपना सहयोग देना है। माल के ट्रेनिंग पार्टनर सुधीर यादव और मलिहाबाद से बृजेश कुमार इकबाल, विकास आदि लोग इस कार्य को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है।
https://www.youtube.com/watch?v=ij2i2REOvGo&t=27s