join us-9918956492————–
निवेशकों ने की अंसल एपीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
शनिवार 9 सितम्बर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सैकड़ों की संख्या में निवेशक अंसल एपीआई के खिलाफ सड़क पर उतरे.इसके साथ ही सभी निवेशक अंसल एपीआई(अंसल एपीआई) के खिलाफ निवेशकों के पैसे दबाने के आरोप के तहत एसएसपी कार्यालय में अपनी शिकायत भी दर्ज कराने पहुंचे.
एसएसपी दीपक कुमार को दिया ज्ञापन:एसएसपी ऑफिस का निवेशकों ने घेराव किया.इसके बाद एसएसपी दीपक से मिलकर उन्होंने समस्या बताई.
निवेशकों ने अंसल एपीआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर ज्ञापन भी दिया.
एसएसपी दीपक कुमार ने अंसल एपीआई के मार्केटिंग हेड राजेश राव को एसएसपी कैम्प ऑफिस बुलवाया है.
निवेशकों ने अपनी परेशानी बताते हुए अंसल एपीआई के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
उन्होंने एसएसपी से कहा कि इस मामले में मुक़दमा दर्ज किया जाये.
अंसल एपीआई के खिलाफ गंभीर आरोप:
राजधानी लखनऊ के जाने-माने बिल्डर अंसल एपीआई के खिलाफ उसके सैकड़ों निवेशकों में गुस्सा भरा हुआ है.
राजधानी लखनऊ के बिल्डर के खिलाफ उसके निवेशक शनिवार को सड़कों पर उतरे.
इसके साथ ही निवेशक एसएसपी दीपक कुमार से अंसल पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं..
अंसल एपीआई पर अपने निवेशकों पर करोड़ों रुपये दबाने का आरोप लगा हुआ है.
वहीँ अंसल एपीआई की कोई भी योजना एलडीए से नक्शा पास न होने के चलते अधर में लटकी हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM