वाराणसी । कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा 15 मई को जमीन पर आ गिरा । मौके पर मौजूद कई लोग ओवरब्रिज के मलबे में दब गए । इसके बाद मची अफरातफरी और भगदड़ में काफी लोगों को चोटें आई है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी स्थानीय लोगों के साथ तत्काल बचाब कार्य में जुट गये। जिससे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
शहर के भीड़ भरे क्षेत्र में अचानक हुए हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय नागरिक भी सहयोग में आगे आए। ओवरब्रिज गिरने के बाद नीचे फंसे वाहन और उसमें मौजूद लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि नीचे दर्जनों लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद कई लोगों के मरने का अंदेशा भी लगाया जा रहा है । प्रशासन के द्वारा भी लोगों को बचाने के लिए आपदा राहत बल को भी सूचना दे दी गई है।
https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे