नवरात्र के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैगमार्च कर कराया सुरक्षा का एहसास

0
226

गोरखपुर/सहजनवा । सहजनवा थाना अंतर्गत पुलिस क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज इरफ़ान अली खान के नेतृव में थाना चौराहा से भारी पुलिस बल के साथ फ्लैगमार्च निकाला गया। साथ ही रोड पर खड़े लड़को से भी पूछताछ कर हिदायत दिया गया।

मंगलवार को शाम 6 बजे के आसपास सहजनवा थाना से फ्लैगमार्च का नेतृत्व करते हुए क्षेत्राधिकारी इरफ़ान खान जब स्टेट बैंक सहजनवा के पास पहुचे तो रोड के दोनों पटरियों पर लगे ठेले व् खोमचे वालो को हटवा कर पटरी को खाली कराया। फिर आगे बड़े तो एक बाइक पर सवार तीन युवको को देख कर उन्हें रोका और गाड़ी को चलन करने की बात कहते हुए समझा कर छोड़ दिया।इसी दौरान रेलवे स्टेशन पहुच कर वहां से भी आधा दर्जन युवको से पूछताछ किया और शाक्त हिदायत देकर छोड़ दिया।
इस दौरान डीके यादव प्रभारी, तबारक खान, धर्मराज यादव, सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here