नर्स पदों में हुआ घोटाला, पांच हजार अभिभावकों के करियर के साथ खिलवाड़ 

0
152
JOIN US- 9918956492—-
नर्स पदों में हुआ घोटाला। पांच हजार अभिभावकों के करियर के साथ खिलवाड़
उत्तर प्रदेश में 5000 स्टॉप नर्स की भर्ती होनी थी , जिसमे जिला वाज मंडल आज भर्ती की गई जिसमें बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया। 90 नम्बर वाले को बाहर कर दिया वही 60 से कम वाले को पास कर नौकरी दे दी गयी, जीरो टॉलरेन्स की बात करने वाली योगी सरकार अपने ही अधिकारी के उपर कोई कार्यवाही नही कर रही है।  जिसके चलते ये अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के लिए घोटाले और गड़बड़ी करते है ।
योगी सरकार में भी अधिकारी घोटाला करने से बाझ नहीं आ रहे है एनएचएम के तहत होने वाली स्टाफ नाश की भर्ती में भारी घोटाला देखने को मिला है लगभग 5 हजार सटाफ की भर्ती में एनएचएम निदेशक सहित विभागीय अधिकारिओ ने जम कर की लूटपाट 90 नंबर के पुराणक में 60 नंबर पाने वाले अभियर्थी फेल है तो वही 9 नंबर 3 नंबर ८ नंबर पाने वाले अभियर्थिओ को नौकरी दी गयी है जिसका खुलासा होने के बाद मंत्री से लेकर अधिकारी तक मु चुरा रहे है दिखने वाली बात ये है की इतनी बड़ी हुयी गड़बड़ी के बाद भी सरकार मौन बानी हुयी है .

प्रदेश कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश के वॉर में सही भर्ती हो रही है और विज्ञापन निकल है , किसी जगह 5 है किसी जगह 10 है अब उसके हिसाब से रैंगिंग बनती है ,जैसे प्रतापगड है जहाँ 10 में 10 किया गया जो मार्क उपर होंगे उसी को लिया जाएगा , एक दूसरे जिले में मार्क कम ज्यादा दिखेंगे , आपको लगेगा उनकी भर्ती कम मार्क से हुई है , इसलिए जिलाबार भर्ती हुई है जिसको एक से मिला कर देखना कोई समान नही दिखेगा ।वहीं पीड़ित अभ्यार्थी ने  बताया कि हमारी मिसेज ने पेपर दिया था जिसका रिजल्ट आया तो बेटिंग दिखा रहा बेटिंग क्यो है वो लोग कुछ बताये नही , और बोले रेलवे जैसा बेटिंग है एक कैंसिल होगा तो दूसरे को मिलेगा ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here