दलाली के अड्डे हुये नेस्तनाबूद ,जनता ने ली राहत की साँस

0
210

JOin us 9918956492अवधनामा ब्यूरो

दलाली के अड्डे हुये नेस्तनाबूद ,जनता ने ली राहत की साँस
अवधनामा ब्यूरो
सिद्धार्थनगर। आरटीओ ऑफिस पर दलाली की दुकान सजाये बैठे लोगो के विरुद्ध सदर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण हटा दिया। ये वही अतिक्रमण है जहां बैठ कर दलाल जनता का खून चूसते थे । प्रदेश की सत्ता बदलने के बाद पुलिस की इस तरह की कार्यवाही से साबित होता है कि अब अवैध कार्यों में लिप्त लोगों की दाल नही गलने वाली। बहरहाल सदर पुलिस की इस कार्यवाही से आम जनता काफी खुश है।
शुक्रवार को सदर थाना अध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने अपने हमराहियों के साथ आरटीओ कार्यालय पहुंचे। सबसे पहले सड़क के किनारे से अवैध रूप से बनी झुग्गी झोंपड़ी पान की गुमटी फोटो कापी की दुकान व दलालों के अड्डों को ध्वस्त कर दिया। पुलिस की इस कारवाही की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।आम जनमानस का कहना है कि प्रदेश की सत्ता बदलते ही यहां का निजाम भी बदल गया है।पुलिस की इस कार्यवाही से निश्चित ही दलालों व अवैध रूप से जनता का खून चूसने वाले बेईमानों की नही चलेगी। जनता ने सदर पुलिस की इस कार्यवाही पर राहत की साँस ली है। जानकारी के लिये बता दें कि विगत दिनों आरटीओ कार्यालय से 18 संदिग्धों को पकड़ कर सदर पुलिस ने अपनी मंशा जाहिर करदी थी।उम्मीद की जाती है पुलिस इस तरह की कार्यवाही करती रहेगी। इस सम्बन्ध में थाना अध्यक्ष शिवाकांत मिश्र ने बताया कि कस्बे में अतिक्रमण हो य कोई भी अवैध कार्य नही चने दिया जायेगा। पुलिस संदिग्धों पर कड़ी नजर रख रही है।किसी भी दशा में कोई अवैध कार्य नही हो पायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here