JOIN US-9918956492——————————————-
थाने से चंदकदम की दूरी पर मिला अज्ञात महिला का शव नहीं हो सकी पहचान
मोहनलालगंज।पीजीआई थाना क्षेत्र के सभा खेड़ा गांव रायबरेली रोड के किनारे करीब 25 साल की महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कम मच गया, और देखते देखते लोगों की भीड़ जुट गई, सूचना पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी,पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को मर्चरी भेज दिया।
पुलिस के मुताविक मृतका की आयु करीब 25वर्ष
गेहुआं रंग, गोल चेहरा,लंबाई करीब पांच फीट,
सलवार (आसमानी रंग )
सूट छीट दार (लाल वा काला रंग )
स्वेटर (लाल रंग उसके ऊपर कोटी काले रंग की )पहने है,वहीं उसके जेब से काफी सिक्के मिले हैं, व एक पॉलिथीन में बंधा खाना मिला है, माथे पर चोट का निशान है,नाक से खून निकला हुआ था।पुलिस का कहना है कि सड़क के किनारे से गुजरते समय किसी वाहन से टक्कर से मौत की आशंका है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि कही से हत्या कर शव यहाँ फेका गया है।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट ——
——————————————————————————————————————
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read