त्यौहारो को आपसी भाईचारे व मोहब्बत के साथ मनाये-एसपी सुधीर कुमार
टाण्डा अम्बेडकरनगर।त्यौहार हम लोगो को एक दूसरे के प्रति प्यार व मोहब्बत का पैगाम देते है इसीलिए सभी त्यौहारो को आपसी मोहब्बत व भाईचारे के साथ मनाना चाहिए जिससे त्यौहारो का मज़ा दुगुना हो जाये और आप लोग त्यौहार का भी पूरा आनन्द ले सके।
उक्त बाते पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर सुधीर कुमार सिंह ने थाना अलीगंज में रमजान के मौके पर आयोजित शान्ति कमेटी की बैठक के दौरान कही इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने लोगो से बात करते हुए नगर को समस्याओ के बारे में भी लोगो से जानकारी हासिल किया इस मौके पर उपस्थित लोगो ने कहा की ईदगाह के पास विधुत ट्रान्सफार्मर खुले में रखा हुआ है उसे जाली लगाकर बन्द कराना चाहिए साथ ही सफाई व्यवस्था पर भी खास ध्यान देने की जरुरत है जिसपर पुलिस अधीक्षक ने कहा की जो भी परेशानी बताई जा रही है उसे तुरन्त दूर किया जायेगा ट्रान्सफार्मर को जाली से बन्द किये जाने के लिए विधुत विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया जायेगा और ईद से पहले यह कार्य पूरा किये जाने की बात कही साथ ही सफाई व्योवस्था को सही किये जाने के लिए ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया है।पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने जनता से बात करते हुए कहा की त्यौहार जाहे जो भी हो सभी त्यौहार हमें आपस में प्यार और मोहब्बत का पैगाम देते है जिससे हम एक दूसरे से आपसी भाईचारा बनाये रखे उन्होंने सभी को रमजान की मुबारकबाद देते हुए इस त्यौहार को बहुत ही मोहब्बत व अकीदत के साथ मनाये जाने की अपील किये साथ ही किसी भी तरह की परेशानी पर लोगो से कहा की उनको निजी तौर पर अवगत कराये जिससे उसे तुरंत दूर किया जा सके इस मौके पर सीओ टाण्डा वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष अलीगंज अरविन्द कुमार पाण्डेय सभासद घिसियावन मौर्या आशुतोष पाण्डेय मोहम्मद अयाज़ गुल्लू सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Also read