तम्बाकू खाने के ऐसे परिणाम

0
178

तम्बाकू उत्पादों के सेवन से बढ़ती महामारी ने विकास चिंतको ,सरकारों एवं मीडिया से जुड़े व्यक्तियों को चिंतित किया है ।तम्बाकू पदार्थो के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं मौतों में कमी लाने के साथ लगातार बढ़ रहे उपभोक्तओं की संख्या में कमी लाने के लिए समय समय पर कई तरह के कानून बनाये गए तथा केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा दिशा निर्देश भी दिये गए परिणाम स्वरूप देश मे तम्बाकू पदार्थो के उपभोक्ताओं में तो कमी आई है किंतु उत्तर प्रदेश में इनकी संख्या में व्रद्धि आई है,जो कि चिंतनीय है ।

तम्बाकू जनित महामारी को देखते हुए विनोबा सेवा आश्रम ने तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रमो की जानकारी को जन जन तक पहुचने हेतु राजधानी के होटल इंडिया अवध इंटरनेशनल निकट एसएसपी आवास ,लखनऊ में मीडिया बन्धुओ के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया है ।
—————————————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here