तमंचा सटाकर 40 हजार की लूट

0
260

 
गाजीपुर।बिरनो थाना क्षेत्र के भड्सर पानी टंकी के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने शुक्रवार तीन बजे गैस सिलेंडर के गाड़ी के सेल्समैन विजन सिंह निवासी कनसहरी थाना मरदह से पिस्टल सटाकर चालीस हजार रूपये लूट लिए।और हवा में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजमार्ग पर 29 पर हुई घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

शुक्रवार को भड्सर गांव से गैस का बितरण कर लौट रहे गाड़ी को बाइक सवार बदमाशों ने पानीटंकी के पास ओवरटेक कर रोका और गैस कनेक्सन की जानकारी सेल्समैन से लेने लगे बदमाशों ने कुछ देर बाद पीछे से पिस्टल निकालकर सेल्समैन के कनपटी पर सटा दिया डर के मारे सेल्समैन ने रूपये से भरा बैग बदमाशो को थमा दिया।उसके बाद बदमाश हवा में तमंचा लहराते हुए भड्सर के तरफ फरार हो गए।इस मामले में गैस एजेंसी संचालक जीतेन्द्र सिंह ने बिरनो थाने में तहरीर दी है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में तहरीर दे दी है पुलिस जांच में जुटी।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here