डीज़ल 52 पैसे और पेट्रोल 48 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा

0
127

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों से सरकार की ओर से राहत का कोई संकेत नहीं है। राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल के दाम में 48 पैसे और डीजल के दाम में 52 पैसे प्रति लीटर की व्रद्धि हुई है।

बढ़त के बाद दिल्ली में डीजल की 72 रुपये के पार चली गई है. दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 79.99 रु./ली है तो वहीं डीजल की कीमत 72.07 रु./ली हो गई है. दिल्ली में कल की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल 79.51 रु./ली था वहीं

 डीजल 71.55 रु./ली था.

बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती से इनकार कर दिया था।

आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो मंबईकरों पर भी तेल की कीमतों में बढ़ती मार पड़ी है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत में भी 48 पैसे और डीजल की कीमत में 55 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

मुंबई में पेट्रोल की नई कीमत 87.99 रु./ली है तो वहीं डीजल की कीमत 76.51 रु./ली हो गई है. मुंबई में कल की कीमतों की बात करें तो पेट्रोल 86.91 रु./ली था वहीं डीजल 75.96 रु./ली था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here