join us 9918956492………………………………
मरीजों के दवा-इलाज व भोजन के अलावा साफ-सफाई का लिया जायजा
अवधनामा ब्यूरो
गोरखपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को दोपहर के समय उपजिलाधिकारी सहजनवां दिनेश मिश्रा व उपजिलाधिकारी गोला गौरव श्रीवास्तव जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। सबसे पहले औषधि भण्डार कक्ष में पहुंच कर रिकार्डों को देखा और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके बाद दोनों उपजिलाधिकारीगण ने कार्यालय में फाईलों के रख रखाव को देखा और पुरानी धूल खा रही बेकार पड़ी फाईलों व अन्य कागजों को निस्तारित करने का आदेश वहां मौजूद महिला कर्मी को दिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने पैदल भ्रमण करके ओपीडी कक्ष, पर्ची काउण्टर होते हुए सड़क पार इमरजेन्सी का रूख किया । वहां मरीजों के बारे में जानकारी हासिल किया और माइनर ओ0टी0 का जायज़ा लिया और ओ0टी0 लाईट न जलने पर वहां मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डा0 अम्बुज श्रीवास्तव को उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। इमरजेन्सी में स्टेचर पर बेडशीट न होने पर एसडीएम दिनेश मिश्रा ने नराज़गी जताई, मरीजों से अस्पताल में दिये जाने वाले दवा-इलाज व भोजन के बारे में जानकारी लिया तो कुछ मरीजों ने भोजन मिलने तथा कुछ ने भोजन न मिलने की शिकायत की। इस पर वहां मौजूद डा0 अम्बुज श्रीवास्तव ने बताया कि डाक्टर की सलाह पर ही मरीजों को भोजन दिया जाता है। इसके बाद आर्थो वार्ड के निरीक्षण में भर्ती मरीजों से उनके दवा-इलाज के बारे में जानकारी ली। एसडीएम गोला गौरव श्रीवास्तव ने आर्थो वार्ड के पश्चिमी हिस्से में भर्ती मरीजों पर पड़ रही धूप को देखते हुए वहां खिड़कियों पर पर्दे लगाने का निर्देश दिया। इस बीच दोनों एसडीएम ने शौचालय, साफ-सफाई और ड्रेनेज व्यवस्था की बारीकी से जांच किया। बर्न वार्ड, डेंगू वार्ड होते हुए ओ0टी0 को देखा। इस बीच एसडीएम दिनेश मिश्रा ने ओ0टी0 स्टाफ राधिका पाण्डेय से कर्मचारियों की ड्यूटी के बारे में पूछताछ किया। जे0ई0 वार्ड के आई0सी0यू0 में भर्ती बच्चों के परिजनों से इलाज के बारे में पूछा व वहां मौजूद डाक्टर से वेटिलेटर व अन्य उपकरणों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए उसकी सघन जांच पडताल किया। वहां उपस्थित कर्मी ने बताया कि मौजूदा 12 वेंटिलेटरों में से 11 काम कर रहे हैं। वहां मौजूद डाक्टर ने ए0बी0जी0 न होने की जानकारी एसडीएम को दिया तो चिकित्सा अधीक्षक डा0 अम्बुज श्रीवास्तव ने बताया कि यह मशीन काफी महंगी है और इसके लिए पिछले दिनों डिमाण्ड भेजी जा चुकी है। इसके बाद एसडीएम ने महिला सर्जिकल वार्ड, चिल्ड्रेन वार्ड का भी निरीक्षण किया। इसके बाद एसडीएम ने अवधनामा से बात करते हुए बताया कि अस्पताल में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था ठीक मिली है कुछ कमियां भी पायी गयी हैं जिसकी रिर्पोट जिलाधिकारी को दी जायेगी।
Also read