जीएसटी में व्यापारियों पर आपराधिक मुकदमे का प्राविधान समाप्त किया जाये : अनूप शुक्ला

0
118

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA……………………….
जीएसटी में व्यापारियों पर आपराधिक मुकदमे का प्राविधान समाप्त किया जाये : अनूप शुक्ला
प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल का कार्यक्रम संपन्न हुआ


लखनऊ । राजधानी के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में रविवार को प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल का शपथ ग्रहण तथा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में प्रदेश भर से आये नव निर्वाचित पदाधिकारियों को पद ग्रहण करवा कर दायित्व सौंपा गया । व्यापारी हितों की रक्षा पर सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने कहा कि पहले तो सरकार व्यापारी आयोग का गठन करे और दूसरे जीएसटी में व्यापारियों पर आपराधिक मुकदमे का प्राविधान समाप्त किया जाये । यदि मोदी सरकार ने ऐसा नहीं किया तो इससें व्यापारियों का उत्पीडन बढ़ेगा और इंसपेक्टर राज जैसे कानून की पुनरावृत्ति हो जायेगी । व्यापारियों को पेंशन देने की मांग रखते हुए शुक्ला ने कहा कि व्यापारी अपना पूरा जीवन सरकार को राजस्व देने में बिता देता है इसलिये कई देशों में व्यापारियों को पेंशन देने का प्राविधान है जो भारत में भी होना चाहिए कि जब वह व्यापार से निवृत हो जाये तब सरकार उसे पेंशन देने का काम करे । इस अवसर पर प्रदेश के 25 व्यापारियों को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here