Wednesday, May 21, 2025
spot_img
HomeNational‘जब आप छोड़कर…’, चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर ये क्या बोल गए...

‘जब आप छोड़कर…’, चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर ये क्या बोल गए विराट; क्या लेंगे संन्यास?

Virat Kohli Retirement News भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल कर 12 सालों के सूखे को भी खत्म किया। फाइनल मैच में विराट कोहली बल्ले से फेल रहे हो लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। मैच के बाद कोहली ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा हिंट भी दे दिया।

भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने चैंपियंस ट्राफी जीतने के बाद रविवार को कहा कि उनका काम सिर्फ आइसीसी ट्रॉफियां जीतना ही नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि जब वह खेल को अलविदा कहें तो भारतीय क्रिकेट बेहतर स्थिति में हो। बता दें कि दुबई में 9 मार्च 2025 को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है।

Champions Trophy Final जीतने के बाद Virat Kohli ने अपने संन्यास को लेकर दिए हिंट?

दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी और तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम की टीम ने 7 विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल किया।
टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही, जिन्होंने बल्ले से 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। साल 2013 के बाद भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

‘जब आप जाएं तो टीम को बेहतर स्थिति में छोड़कर जाएं’

फाइनल मैच में भले ही किंग कोहली बल्ले से फेल रहे हो, लेकिन टूर्नामेंट में उन्होंने अहम पारियां खेली और हर किसी का दिल जीता। मैच के बाद कोहली ने अपने संन्यास की चल रही खबरों के बीच कहा,

“‘जब आप जाएं तो टीम को बेहतर स्थिति में छोड़कर जाना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास ऐसी टीम है जो अगले आठ साल तक दुनिया की किसी भी टीम का सामना करने के लिए तैयार है।’

कोहली ने प्रसारक ‘जियो हाटस्टार’ से कहा, ‘यह अद्भुत है। हम ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे और बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे। चैंपियंस ट्राफी की जीत अद्भुत है।’

शुभमन गिल के साथ खड़े कोहली ने कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनका फोकस अगली पीढी को तैयार करने पर भी है। उन्होंने कहा,

“ड्रेसिंग रूम में इतनी प्रतिभा है और वे अपने खेल को अगले स्तर तक ले जाने की कोशिश में हैं। हम सीनियर होने के नाते उनके साथ अनुभव बांटकर, उनकी मदद करके खुश हैं और यही वजह है कि भारतीय टीम इतनी मजबूत है।’

उन्होंने खिताबी जीत को टीम प्रयासों का नतीजा बताते हुए कहा कि पूरी टीम और सभी ने अपना योगदान दिया। हम एक शानदार टीम का हिस्सा हैं और अभ्यास सत्रों में हमने काफी मेहनत की है। शुभमन, श्रेयस, केएल, हार्दिक सभी ने शानदार प्रदर्शन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular