ग्रामीण इलाके की पत्रकारिता करना एक बहुत बड़ी चुनौती है: प्रमोद कुमार सिंह

0
146

join us-9918956492———–

ग्रामीण इलाके की पत्रकारिता करना एक बहुत बड़ी चुनौती है: प्रमोद कुमार सिंह

ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति के कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम से मनाया दो अक्टूबर का राष्ट्रिय पर्व

लखनऊ।ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के हरदोई रोड दुर्गागंज काकोरी स्थित प्रदेश कार्यालय पर राष्ट्रपिता मोहनदास कर्मचन्द गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस बड़े  हर्षाल्लास के साथ मनाया गया।कार्यालय पर सुबह समिति के चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।उसके बाद दोनों महा पुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये गए।कार्यालय परिसर में स्वछता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया गया।गांधी जी के द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने का निर्णय लिया गया।इस मौके पर मुख्यातिथि डिप्टी एसपी मलिहाबाद प्रमोद कुमार सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे।यही कारण है कि आज भी उन्हें देश के साथ-साथ विदेशों में भी याद किया जाता है और शोध किया जाता है कि इतनी विपरीत परिस्थितियों में भारत को आजादी कैसे दिलाई।उन्होंने कहा कि मन की शांति ही सच्ची शांति होती है।

भले ही कितने शांति में क्यों न हो लेकिन जब मन में शोर होता है तब तक शांति नहीं मिल सकती।उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने गरीबी से उभरकर अपने कार्य के वल पर स्वंय की पहचान देश की उन महानपुरुषों में सम्मिलित कराई जिनको वर्षां तक याद किया जाता रहेगा।उन्होंने कहा कि यदि हम भी गांधी जी के बताए गए मार्ग पर चलें तो मन की शान्ति के साथ-साथ स्वंय को भी सुखद अहसास होगा।गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी होने के साथ-साथ साफ-सफाई को भी बहुत पंसद किया करते थे।इसी के तहत सरकार उनके सपने स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश को सरकार ओडीएफ की भरपूर कोशिश की जा रही है।उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के लिए ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि यह एक पत्रकारों की तरफ से अच्छी पहल है।पत्रकारिता करना एक समाज सेवा का काम करना है।ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता करना बहुत जटिल कार्य है।उन्होंने सभी पत्रकारों से कहा कि अपनी कलम का सदुउपयोग करते हुए समाज हित के लिए क्षेत्र की छोटी-छोटी जन समस्याओं को अपनी कलम की धार से शासन स्तर पर पहुंचा कर जनता के हित में कार्य करने में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है।समिति के चेयरमैन केशरी राव धारा सिंह यादव ने पत्रकारों की एक जुटता पर जोर देते हुए कहा की पत्रकारिता को जीवित रखने के लिए हमें राष्ट्रपिता के संघर्ष की जीवनी का अध्यन कर आगे बढ़ना चाहिए।उन्होंने ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन थी और मिशन ही रहेगी।आज इस मिशन का हक छोटे और ग्रामीण पत्रकार पूरी लगन से अदा कर रहे हैं ! हमें ग्रामीण पत्रकारों को सम्मान की द्रष्टि से देखना चाहिए आज यही पत्रकार मीडिया मिशन की रीढ़ हैं।इस अवसर पर समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने का संकल्प भी पत्रकारों ने लिया।इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ महासचिव एसपी गौतम,महासचिव सुमित पाठक,वरिष्ठ पत्रकार अजय कान्त,अमर उजाला देहरादून के समाचार सम्पादक प्रताप सिंह,ममता सिंह,पत्रकार आशीष पाण्डेय,कार्यालय प्रभारी ज्ञान सिंह,सुशील रावत,रामू गौतम,अमित गुप्ता,दिलीप यादव,जय प्रकाश,सोनू,श्वेतांक गौरव,अखिल भारतीय प्रधान संघ  लखनऊ मण्डल अध्यक्ष टीबी सिंह,समाजवादी पार्टी व्यापार सभा जिलाध्यक्ष सोनू कनौजिया,168 मलिहाबाद विधानसभा की प्रभारी/निर्तमान ब्लाक प्रमुख काकोरी राजबाला रावत,उपनिरीक्षक तीर्थराज यादव,तेज सिंह,बब्बर सिंह,अमन रावत,मोहम्मद इशरार,बिहारीलाल,मोहम्मद जीशान,विजयवीर सिंह,नागेन्द्र सिंह,किंग हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ शहनवाज कदर ख़ाँ,पार्षद पति तारा चन्द्र रावत,ब्रजेश गुप्ता,अनन्त प्रसाद चौरसिया,अखिलेश कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

पंचदेव यादव की रिपोर्ट—————– 

https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here