गृहमंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ आगमन, क्या होगा खास?

0
1350

File Photo

केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं. यहाँ वह रविवार 23 सितंबर को आयुष्यमान भारत योजना (आभायो ) का शुभारंभ करेंगे.

BJP लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह 23 सितंबर को सुबह 11:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे. वहां से सीधे सुबह 11:30 बजे इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान  में आयोजित आयुष्मान भारत योजना के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगेे.

आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति परिवार को हर साल पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा. साथ ही मोदीकेयर में पुरानी बीमारियों को भी कवर किया जाएगा.

किसी बीमारी की स्थिति में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किए जाएंगे. इसमें ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी शामिल है. किसी बीमारी की स्थिति में सभी मेडिकल जांच/ऑपरेशन/इलाज आदि इसके तहत कवर होंगे.

स्वास्थ्य बीमा के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल से बिना पैसे दिए (कैशलेस) इलाज होगा. योजना के तहत कसौटी पर खरे उतरने वाले निजी अस्पताल ऑनलाइन पैनल में रखे जाएंगे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here