फ़लस्तीनीयों पर इस्राईली सैनिकों की यातनाएं जारी हैं. पिछले छह महीनो से गाज़ा पट्टी पर फ़लस्तीनी अपने अधिकार के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस्राईली सैनिक विरोध प्रदर्शन करने वाले तकरीबन दो हज़ार से ज़्यादा फ़लस्तीनीयों को कत्ल कर चुके हैं. जबकि घायल होने वालों की संख्या 15000 से भी अधिक है.
ताज़ा सूचना के मुताबिक इस्राईली सैनिकों ने अपनी जारहाना कारवाई में तीन फ़लस्तीनीयों को मार दिया. गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, शुक्रवार को नाकाबंदी से घिरे गाज़ा के जबालिया शहर के पूरब में ज़ायोनी सैनिको ने एक 12 साल के फ़िलिस्तीनी किशोर के सिर पर गोली मार दी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी.
मरने वाले एक अन्य फ़लस्तीनी का नाम अशरफ़ अलक़द्रा है जिसकी उम्र तकरीबन 21 वर्ष है. वही मरने वाले तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है.