गरीब कूड़ा बीनने वाले तथा अनाथ बच्चों के लिए किया ये काम

0
215

बर्न एरैडिकेशन वेल्फ़ेर सोसाययटी द्वारा संचालित नाख़ास स्थित सवेरा मुफ़्त शिक्षा कार्यक्रम में गुरुवार दिनांक 05/04/18 परिणाम की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिथि के रूप में श्रीमती हुमा जावेद प्रभान्धक लखनऊ पब्लिक स्कूल, श्रीमती उज़मा मुबाशिर प्रभान्धक हयात हॉस्पिटल, श्रीमती शबिना दुर्रानी प्रभान्धक अल हुदा वेल्फ़ेर फ़ाउंडेशन ने अपनी उपस्थिति दी।स्कूल के छात्र जाहिदूल और इंशा जहाँ को अच्छे अंक मिलने पर संस्था के सचिव फ़रहान सिराज ने वाटर कूलर से पुरस्कृत करते हुए कहा की अगर इसी तरह बच्चों के होसले बढ़ाए गएँ तो यही बच्चें कल का भविष्य बनेंगे।स्कूल के दित्रिये और तृतीय स्थान पाने वाले मो० अली और आफ़रीन, इरम फ़ातिमा और मो ० फ़रमान को डिनर सेट और लेमन सेट दिया गया।

इसके पश्चात् स्कूल में रोज़ आने वाले पर, स्वाछ भारत अभियान के अंतर्गत साफ़ सफ़ाई रखने पर भी पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी बच्चों को शिक्षा सामग्री का भी वितरण किया गया जिसके कापी, पेंसिल, स्केल आदि है।इस स्कूल की स्थापना 2014 में ग़रीब कूड़आ बिन्ने वाले तथा अनाथ बच्चों के लिए की गई थी।इसके आज 50 बच्चे निशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे है। स्कूल की प्रधानचर्या श्रीमती आफ़रीन हाशमी ने बताया की यह स्कूल किसी भी सरकारी एवं अर्धसरकारी संस्था से सहायता नहीं लेता। उन्हें आशा है कि सरकार द्वारा चलाएँ जा रहे स्कूल चलो अभियान 2018 में इस विधलाय को सहायता मिले।

https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here