डाउनलोड करे AVADHNAMA NEWS APP
join us-9918956492—————-
नोटबंदी को आज 1 साल पूरा हो गया है, मोदी सरकार ने नोटबंदी की घोषणा कैशलेस इकॉनोमी को बढ़ावा देने के लिए भी की थी। आज नोटबंदी के 1 साल पूरे होने के अवसर पर हम आपको मोदी सरकार द्वारा दिये गए कुछ उन ऑफर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें मोदी सरकार ने कैशलेस इकॉनोमी बनाने के लिए पेश किये थे।
डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने न केवल बीम एप और यूपीआई एप लॉन्च की थी बल्कि इनका यूज करने के लिए आपको कुछ खास ऑफर भी पेश किये थे। ये हैं वो ऑफर्र-
-भीम एप से भुगतान करना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। भीँ और UPI एप कसे भुगतान करने पर आर रेलवे से मुफ्त सफर का मौका पा सकते हैं। भारतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर को ‘लकी ड्रॉ स्कीम’ भी लॉन्च की थी। इस स्कीम में लोगों को मफ्त में सफर करने का मौका मिलेगा। लेकिन इस स्कीम में केवल वो लोग ही हिस्सा ले सकते हैं जो भीम एप व UPI एप का इस्तेमाल करते हैं।
रेलवे 5 लोगों को सम्मानित करेगी। हर महीने 5 लोगों को कंप्यूटर के जरिए चुना जाएगा। जिन लोगों को चुना जाएगा उनके द्वारा टिकट के भुगतान का पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।
-जब आप सिलेंडर बुक करते हैं, तो उस समय अगर कैश की जगह अगर आप ऑनलाइन पेंमेट का रास्ता अपनाए तो आपको 1 गैस सिलेंडर पर दूसरों के मुकाबले कम पैसे देने होंगे।
-पेट्रोल व डीजल लेते समय अगर आप डिजिटली पेमेंट करते हैं, आपको 0.75 फीसदी छूट मिलेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=ij2i2REOvGo&t=27s