केजीएमयू के 31 मेधावी छात्रों को मिलेगा गोल्डमैडल   

0
139
केजीएमयू के 31 मेधावी छात्रों को मिलेगा गोल्डमैडल

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के 13 वें दीक्षांत समारोह एवं 113 वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन 23 एवं 24 दिसम्बर को आयोजित होना है जिसके सम्बंध में केजीएमयू के संकाय मिडिया प्रभारी प्रोफ़ेसर नरसिंह वर्मा ,समारोह की संयोजक डाक्टर मधुमती गोयल ने की प्रेसवार्ता।

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो बीएस हेगड़े ,चेयरमैन वर्ल्ड अकेडमी ऑफ आथेंटिक हीलिंग साइंसेज एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष व कुलाधिपति प्रदेश के राजयपाल  श्री रामनाईक समेत अन्य लोग होंगे शामिल।
सुवअवसर पर  31 मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल दिया जायेगा तथा स्थापना  दिवस के अवसर पर 39 एमबीबीएस ,30 बीडीएस ,4 नर्सिंग एवं स्पोर्ट के कुल 73 मैडल दिया जायेगा।
प्रो नरसिंह वर्मा ने समारोह की तैयारियों को लेकर बताया  कि दीक्षांत और स्थापना दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।  समारोह में चिकित्सा विश्वविद्यालय से संबंध में विभिन्न संस्थानों के मेडिकल एवं नरसिंह विद्यार्थियों को मेडल दिया जायेगा उपरोक्त कार्यक्रम में प्रो टीसी गोयटक एवं डा रामेश्वरी सिंघल ,प्रो सूर्य कांत ,समेत अन्य द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन भी किया जायेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here