काकोरी में पहुँचे नामांकन रथ का जगह जगह हुआ स्वागत 

0
217
PANCHDEV YADAV —————————————–
काकोरी में पहुँचे नामांकन रथ का जगह जगह हुआ स्वागत 
        
काकोरी लखनऊ।उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत नामांकन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत गुरूवार को विकास खंड काकोरी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरोसा से नामांकन रथ को खण्ड शिक्षा अधिकारी काकोरी श्रीमती मधुलिका बाजपेयी जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उपस्थित शिक्षकों एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे सबको नामांकन कर शिक्षित करना हमारा कर्तव्य है नामांकन रथ के पीछे काकोरी विकास खंड के सैकड़ों शिक्षक मोटरसाईकिल से चल रहे थे नामांकन रथ मोहान रोड के प्राथमिक विद्यालय फतेहगंज,खुशहालगंज, शिवरी,पान खेडा, सकरा, गददी खेडा, बेलवा, कठिंगरा, करझन, भलिया, बहरू, दसदोई,  गुरदीन खेडा, इमली तला, काकोरी – 1, काकोरी- 2, दुर्गागंज, अमेठिया, सराय प्रेमराज, थावर, गोपरामऊ एवं जेहटा के बच्चों ने जोरदार स्वागत किया नामांकन रथ के बीआरसी पहुँचने पर एबीआरसी धीरज त्रिपाठी एवं शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश सचिव व जिला अध्यक्ष लखनऊ सुशील कुमार यादव ने  तथा विकास खंड काकोरी मुख्यालय पर बीडियो सर्वेश तिवारी और शिक्षक संघ के जिला मंत्री वीरेन्द्र सिंह ने जोरदार स्वागत किया|
नामांकन रथ के साथ में एबीआरसी मुकुल चंद्र पाण्डेय, गीता वर्मा, ऊषा तिवारी एनपीआरसी शकील अहमद, वी पी सिंह, प्रीती त्रिवेदी, संजय सिंह, महेन्द्र कुमार, शमा बेगम, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकायें शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।
——————————————————————————————————————–
हमें सभी जिलों में ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर और विज्ञापन प्रतिनिधि की जरुरत है संपर्क करे-9918956492
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here