बच्चो ने जल बचाने का संदेश दिया
मोहनलालगंज।विश्व जल दिवस पर निगोहां के लवल पूर्व माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को जल बचाने और संरक्षण के लिए बच्चो ने पेंटिंग बनाकर जल बचाने का संदेश दिया।
स्कूल की छात्रा शिवानी, सुहानी और गुड़िया ने जल बचाने के लिये पेंटिंग बनाकर जल बचाने का संदेश देकर मन मोह लिया।वही शिवानी ने जल संरक्षण को लेकर कविता सुनाने के दौरान कहाकि जल है तो कल है।
वही अध्यापिका मधुबाला ने बताया कि बच्चो को जागरूक करने के लिये समय-समय पर प्रतियोगिता आयोजित की जाती ताकि बच्चो का दिमाग विकसित हो और ऐसी प्रतियोगिता से वो समाज मे भी बदलाव ला सके। इसी तरह गौरा, हुलासखेड़ा, सिसेंडी, धनुसाड़, टिकरा में भी जल बचाने को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
—————————————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे
Also read