एसएससी परीक्षा घोटाले को लेकर छात्रों में आक्रोश ।
पिछले सत्र में हुए एसएससी की संपूर्ण परीक्षा में भारी घोटाले को लेकर जहाँ हजारों की तदात में उपस्थित छात्रों ने दिल्ली में जांच की माँग करते हुए प्रदर्शन किया तो वहीं देश के विभिन्न शहरों,संस्थाओं,विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी पिछले कई दिनों से एसएससी परीक्षा घोटाले की सीबीआई जाँच की माँग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं ।
ऐसे में प्रदेश की राजधानी में जांच की माँग को लेकर सैकड़ों की तादात में उपस्थित छात्रों ने भी प्रदर्शन किया ।
राजधानी लखनऊ के जीपीओ गाँधी प्रतिमा पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक जुट हुए साथ ही पिछले दिनों होली पर्व पर दिल्ली में मौजूद हजारों की संख्या में उपस्थित छात्रों का समर्थन करते हुए एसएससी परीक्षा की सीबीआई जाँच की माँग करते हुए प्रदर्शन किया ।
छात्रों का कहना है कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार हम युवाओं को रोजगार देनी की वजाय रोजगार के साधन खत्म कर रही है ।अगर किसी तरह रोजगार दे भी रही है तो भी घोटाले के बलपर जैसा की केन्द्र सरकार ने एसएससी परीक्षा में किया है ।
वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा पूजा शुक्ला का कहना है कि हम छात्र आज इसलिए प्रदर्शन में मौजूद है क्योंकि
वर्तमान दोनों सरकार युवाओं का रोजगार छीन रही है।जिससे परेशान होकर हम छात्रों को अपनी हक के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है ।
आगे बताया कि जब तक एसएससी उत्तीर्ण अभ्यार्थिओं की मागो पर अमल नहीं किया जाता तबतक हम छात्र हक की लड़ाई के लिए प्रदर्शन करते रहेंगे ।
सतीश संगम की रिपोर्ट
——————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने
Also read