एक ऐसी घटना जिसे पढ़कर आपका दिल दहल जाएगा

0
247

सगी बहनों की गला काट कर निर्मम हत्या
अमीर नगर खीरी
सावधान क्या आप अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति सजग है।क्योंकि क्षेत्र में जारी है मासूम बच्चों की हत्या का सिलसिला। एक के बाद एक हो रही है बच्चों की हत्या।दरिंदे बेखौफ होकर कर रहे हैं मानवता को तार तार।इन दरिंदों को ना तो पुलिस का डर है ना ही समाज का।यह दरिंदे अपनी हवस की भूख को शांत करने के लिए या तो किसी नाबालिग को अपना शिकार बना डालते हैं या फ़िर अपनी निजी बुराई के चलते बेरहमी से मासूमों की हत्या कर डालते है इन दरिंदों को हौसले इतने बुलंद हैं कि यह किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे डालते है।
ऐसी ही एक दिल दहलाने वाली घटना अमीर नगर क्षेत्र के ग्राम छतरी गांव मैं हुई है घटना जिसे देखकर किसी भी व्यक्ति का दिल दहल जाएगा फिर भी किसी दरिंदे ने ऐसी घटना को अंजाम दे दिया जिससे मानवता तार तार  हो गई।बताते चलें की अमीर नगर क्षेत्र के ग्राम छत्रुरी  के रहने वाले मजदूर जान मोहम्मद की मासूम बच्चियों की हत्या दरिंदों ने ब्लेड से गला काट कर निर्मम हत्या करके उंहें गन्ने के खेत में डाल दिया।शनिवार के दिन करीब 8:00 बजे जान मोहम्मद की दोनों मासूम बच्चियां मोहिनी 12 चांद तारा 11 गांव के पूर्व लगभग एक किलोमीटर दूर गेहु का शीला बीनने गई थी।दोपहर करीबन 1:00 बजे बच्चियों की मां को थोड़ी सी चिंता हुई क्योंकि बच्चियां कुछ खाए पीए ही घर से निकली थी।किंतु मां ने सोचा बच्चियां कहीं खेलने में व्यस्त  हो गई होंगी लेकिन जब दोनों बच्चियां शाम तक घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता सताने लगी।परिवार वालों ने बच्चियों को खोजना शुरू किया।उन्होंने पहले तो गांव मे ही ढूंढा सोचा शायद किसी के यहां खेल रही होंगी किंतु जब गांव मॆं पता ना चला तो परिजनों ने आसपास के गांव का खेतों में बच्ची को खोजना शुरू किया किंतु कहीं सफलता नहीं मिली।इसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से रात करीबन 11:00 बजे तक बच्चों को तलाश करते रहे किंतु कहीं भी सुराग नहीं लगा।पूरे परिवार में कोहराम मचा था कि आखिर कहां है  दोनों मासूम रविवार की सुबह करीबन 5:00 बजे से परिजनों ने बच्चों को ढूंढना फिर से शुरु कर दिया ढूंढते-ढूंढते परिजन जब गांव के ही 1 किलोमीटर दूर गन्ने की खेत में जा पहुंचे वहां जाकर उन्होंने जो देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।उसी खेत में करीबन 50-50 फिट की दूरी पर दोनों मासूम बच्चियों की लाश पड़ी हुई थी। दोनों बहनों की ब्लेड से गला काट कर बेरहमी से हत्या दी गई थी। दो निर्मम हत्या को देखकर परिवार व क्षेत्र में कोहराम मचा है तथा देखने के लिए हजारों की संख्या में घटनास्थल पर लोग पहुंच गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंची  पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
जानकारी के लिए बताते चलें की जान मोहम्मद एक गरीब मजदूर है तथा मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है उसके कुल सात बच्चे हैं पांच लड़कियां है तथा दो लड़के हैं बड़ा लड़का दिल्ली में काम करता है इसके अलावा जान मोहम्मद की बड़ी लड़की की शादी भी 2 मई को होनी है घटना ने पूरे परिवार को झकझोर दिया तथा क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here