ईबे इंडिया ने भारत में 12वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिये ‘थ्रोबैक एडिशन‘ सेल शुरू किया 

0
234
सालगिरह के जश्न के एक हिस्से के रूप में खरीदारों को आॅनलाइन गेमिंग काॅन्टेस्ट ‘कौन बनेगा चैम्पियन‘ में भाग लेने के लिये किया आमंत्रित
भारत के अग्रणी आॅनलाइन मार्केटप्लेस और शाॅपिंग गंतव्य ईबेडाटइन जिस पर विभिन्न श्रेणियों में 10 करोड़ से भी अधिक उत्पाद सूचीबद्ध हैं,  भारत में 10 साल पूरे करने का जश्न मनाने के लिये तैयार है। इस अवसर पर ईबे इंडिया द्वारा रुज्ीतवूइंबाम्कपजपवदेंसम लाॅन्च किया गया है। सेल में विभिन्न सेगमेंट्स के उत्पादों पर 65 प्रतिशत तक की छूट के साथ ग्राहकों के लिये 12 साल पहले की डील्स पेश की जायेगी।
इसके अतिरिक्त ‘रोज के बारह‘ (प्रतिदिन टाॅप 12 ट्रेंडिंग डील) और ‘जब तक है बारह‘ (12 डील्स के खत्म होने तक विशेष डील्स) को भी ग्राहकों के लिये पेश किया जा रहा है। छूट और आॅफर्स मइंलण्पद पर 23 मार्च 2017 तक उपलब्ध होंगे।
ईबे ने ग्राहकों की पुरानी यादों को ताजा करने के लिये एक आॅनलाइन गेमिंग काॅन्टेस्ट ‘कौन बनेगा चैम्पियन‘ भी शुरू किया है। ईबे रजिस्टर्ड आइडेयर के साथ मइंलण्पद पर 5.6 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं, जो इस काॅन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं। इन ग्राहकों को एक कार, एप्पल आइफोन प्लस और 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ कई रोमांचक आॅफर्स जीतने का मौका मिलेगा।
इस जश्न पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सुश्री शिवानी सुरी, निदेशक मार्केटिंग, ईबे इंडिया ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार में 12 साल पूरे करने पर हमें सोचा कि क्यों न हमारे ग्राहकों को उन पुराने दिनों को याद करने का मौका दिया जाये, जब खरीदारी करना मजेदार और सस्ता होता था। रुज्ीतवूइंबाम्कपजपवद सेल ग्राहकों को अविश्वसनीय कीमतों में अपने पसंदीदा एवं मनचाहे उत्पादों को खरीदने में सक्षम बनायेगा। हमारी ग्राहक संलग्नता पहल ‘कौन बनेगा चैम्पियन‘ से ग्राहकों को न सिर्फ रोमांचक पुरस्कार जीतने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे भारतीय टेलीविजन के सबसे मशहूर गेम शो के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा भी कर पायेंगे।‘‘
ईबे द्वारा ग्राहकों को आइसीआइसीआइ, सिटीबैंक और एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड्स के जरिये ईएमआइ के माध्यम से खरीदारी करने का विकल्प भी दिया जाता है। सभी
खरीदारियों पर ईबे गारंटी दी जाती है, जो ग्राहकों को खरीदारी से खुश नहीं होने पर रिफंड या रिप्लेसमेंट सुनिश्चित करता है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here