इस गांधी जयंती पर लगाए ये ख़ास ‘WHATSAPP STATUS’, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी शेयर करें

0
206


भारत ही नहीं विश्व प्रसिद्ध मोहनदास कर्मचंद गांधी जी का 150वां जन्मदिवस हर्ष उल्लास के साथ गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के तौर पर मनाया जाता है.

देश को आज़ादी दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ-साथ भारत में विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.

गांधी जयंती का जश्न मनाने के लिए एक दिन पहले स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में गांधी जयंती पर खास प्रोग्राम रखे जाते हैं. वहीं, ज्यादातर लोग अपने-अपने सोशल अकाउंट पर महात्मा गांधी से जुड़े स्टेटस और मैसेजेस के जरिए इस दिन उन्हें याद करते हैं. आप भी यहां दिए गए मैसेजेस से उन्हें याद सकते हैं.

हिंसा का पुजारी
सत्य की राह दिखाने वाला
ईमान का पाठ पड़ा गया हमें
वो बापू लाठी वाला
Happy Gandhi Jayanti

गांधी जयंती पर मेरा
सभी से बस यही कहना है
जीना है तो गांधी जैसे
वरना जीना भी क्या जीना है
Happy Gandhi Jayanti

खादी मेरी शान है
कर्म ही मेरी पूजा है
सच मेरा करम है
और हिंदुस्तान मेरी जान है
Happy Gandhi Jayanti

सत्य अहिंसा का था वो पुजारी
कभी ना जिसने हिम्मत हारी
सांस दी हमें आज़ादी की
जन जन जिसका हैं बलिहारी
Happy Gandhi Jayanti

देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था
देश का था अनमोल वो दीपक जो महात्मा कहलाया था
Happy Gandhi Jayanti

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here