इस ऐप से पता लगाये आपकी व्हाट्सअप प्रोफ़ाइल किसने देखीं और किसने सेव करी

0
183

join us-9918956492———–
व्हॉट्सएप में अभी तक कोई ऐसा फीचर नहीं है जिससे हम यह पता लगा लें कि हमारी प्रोफाइल पिक्चर को व्हॉट्सऐप पर कौन देख रहा है। अगर किसी के पास आपका मोबाइल नंबर है तो वह आपकी प्रोफाइल पिक्चर को अपने फोन में डाउनलोड कर सकता है। या किसी और के साथ भी शेयर कर सकता है। आपकी प्रोफाइल पिक्चर को अगर कोई डाउनलोड करता है तो भी इसका कोई अलर्ट आपके पास नहीं आता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बड़ी आसानी से बिना पैसे खर्च किए पता कर सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस को किसने देखा है।

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में Whats Tracker मोबाइल ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है। इस ऐप को tamazons ने बनाया है। इसे एंड्रॉयड 4.1 और इससे ऊपर के वर्जन में इंस्टॉल किया जा सकता है। अलग-अलग स्मार्टफोन पर ये अलग-अलग स्पेस लेता है। इस ऐप से दूसरे व्हॉट्सऐप यूजर की लोकेशन का भी पता लगाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आप जिसकी लोकेशन को जानना चाहते हैं उसके फोन में भी ये ऐप होना चाहिए और उसके फोन का जीपीएस ऑन होना चाहिए।

यह ऐप प्रो और पेड दो वर्जन में आता है। प्रो वर्जन में 7 दिन पहले आपकी प्रोफाइल पर किसने विजिट किया इस बात का पता चलता है। वहीं, इसके पेड वर्जन में प्रोफाइल कौन ओपन कर रहा है, इसकी रियल टाइम डिटेल मिलती रहती है। हालांकि, इसके लिए यूजर को 1.99 डॉलर (लगभग 130 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे। वहीं प्रो वर्जन फ्री है। दरअसल कई बार क्या होता है कि व्हॉट्सऐप स्टेटस लंबे होते हैं और वह मैसेज फॉरवर्ड करते वक्त अधूरे दिखाई देते हैं, तो लोग स्टेटस पढ़ने के लिए भी आपकी प्रोफाइल को चेक करते हैं। तो आपको इस ऐप से पता चलता रहेगा कि कौन आपकी प्रोफाइल को देख रहा है और कौन देख चुका है।

https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here