आपका बोलना आपकी मेंटल हेल्थ के बारे में बताता है बहुत कुछ

0
123

पढ़े पूरी खबर ——————
नई दिल्लीः क्या आप जानते हैं कि आपका बोलना आपकी मेंटल हेल्थ के बारे में बहुत कुछ बताता है. रिसर्च के मुताबिक बोलते वक्त आपकी स्पीच में बार-बार रुकावट, फिलर शब्द या वर्बल चेंज जरूरत से ज्यादा हो तो ये मेंटल डिक्लाइन की निशानी हो सकती है और इससे अल्जाइमर रोग होने की संभावना हो सकती है.

यू.एस के एक रिसर्चर ने 2 साल पहले लोगों को एक टेप सेशन में डिस्क्राइब किया था. और इसके नतीजों के मुताबिक जो लोग अर्ली माइल्ड काग्निटिव इंपेरमेंट से पीड़ित होते है उनमें कम सोचने वाले लोग या जिनमें थिंकिॆग प्रॉब्लम नहीं होती उनकी तुलना से मानसिक गिरावट ज्यादा देखने को मिलती है.

यूनिवर्सेटी आफ विस्कोंसीमेडिसन के स्टडी लीडर स्ट्रेलिंग जॉनसन का कहना है कि इस स्टडी में पाता चला है कि मेमोरी प्रॉब्लम के साथ लेंग्वेज प्रॉब्लम के कारण भी मानसिक गिरावट होता है. अब तक की मानसिक गिरावट के विषय में की गई स्पीच एनलिसिस सबसे बड़ी स्टडी मानी गई है और अगर ये टेस्ट कन्फर्म होता है तो मेंटल डिक्लाइन की निशानियों से पहले इसका हल निकाल सकते हैं.

हालांकि जरूरत से ज्यादा चिंतित ना हो क्योंकि मेंटल डिक्लाइन उम्र के कारण भी होता है जिसमें भी चीजें याद नहीं रहती है|


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here