आतंकवादी सैफुल्लाह के पिता ने बाॅडी लेने से किया इंकार, कहा- अातंकवादी मेरा बेटा नहीं हाे सकता

0
198

लखनऊ के ठाकुरगंज में मारा गया ISIS आतंकी समूह का सदस्य सैफुल्लाह के परिजनाें ने उससे किनारा कर लिया है। सैफीउल्लाह के भाई अाैर पिता सरताज खान ने मीडिया काे बयान दिया कि जाे देश का नहीं हाे सकता
वाे मेरा बेटा क्या हाेगा? यही नहीं दाेनाें ने सैफीउल्लाह का शरीर लेने अाैर उसका अंतिम संस्कार करने से भी साफ मना कर दिया है
कानपुर के जाजमऊ इलाके में रहने वाले आतंकी सैफुल्ला के भाई इमरान ने कहा कि हम सब हैरान हैं कि पांचों वख्त की नमाज पढ़ने वाला मुसलमान ऐसा कर सकता है। मुझे उसकी मौत का कोई गम नहीं है।
सैफीउल्लाह तीन भाईयों में सबसे छोटा था। पिता ने बताया कि उसे पढ़ाई के लिए डांटा गया था, जिसके बाद वह घर छाेड़कर भाग गया था।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here