अब सजना है “सजनी” को “साजन” के लिए

0
213
join us-9918956492—————–
तैयारी करवांचौथ की
…अब सजना है “सजनी” को “साजन” के लिए
साड़ी शोरूमों पर बढ़ी महिलाओं की भीड़
आने वाले पर्व “करवांचौथ” की रौनक बाजार में नजर आने लगी है।
करवांचौथ पति को समर्पित पर्व है। इस दिन पति की दीर्घायु के लिए जहां पत्नी व्रत रखती है, वहीं सजती-संवरती है, बस इसी के लिए “नारीशक्ति” ने तैयारी शुरू कर दी है। आखिर सजना है “सजनी” को “सजना” के लिए।
“सजनी” को सजाने की तैयारी जहां ब्यूटी पार्लर संचालकों ने पूरी कर ली है, वहीं दूकानदारों ने एक पखवाड़े पूर्व ही साड़ियों की नई रेंज का संग्रह कर लिया है।
 शुक्रवार को होली गेट तथा कृष्णानगर क्षेत्र में साड़ी शोरूमों पर खासी भीड़ नजर आयी।
एक साड़ी शोरूम पर साड़ी खरीद रही गोविंद नगर की सुमन शर्मा ने बताया कि टेलर से ब्लाऊज सिलवाना है, साथ ही साड़ी मैचिंग की चुड़िया आदि भी लेने होते है, इसलिए साड़ी खरीदने पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
साड़ियों के जानकार किशोर स्वर्ण इसरानी ने बताया कि महिलाएं औरों से अलग साड़ी पहनना पसंद करती है। इस बार साफ्ट और लाइट वेट की साड़ियों की डिमांड है। रेड, ओरेंज और क्रीम कलर की साड़ियां ज्यादा पसंद की जा रही।
कृष्णानगर के वधु साड़ी संचालक अमित गौतम ने बताया कि करवाचौथ पर महिलायें इस बार सिल्क साड़ी की डिमांड कर रही हैं, वहीं इंडोवेस्टन ड्रैस-गाउन भी पसंद किए जा रहे है।
किशोर “स्वर्ण”की रिपोर्ट—————-
——————————————————————————————————————
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here