आज चन्दौली में वाराणसी के शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित अनिल राजभर के प्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने पर जनपद में जश्न का माहौल है।विदित हो कि अनिल राजभर मूल रूप से जिले के सकलडीहाँ कस्बे के निवासी हैं।इनकी माता जी ने , इसके लिये ख़ुशी में रुआधे गले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के प्रति आभार प्रकट किया।तो वहीँ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी हल तरफ जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे गले मिल , मुँह मीठा कराया व ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके और नारे बाजी की।मालुम हो कि यहाँ विधानसभा की 8 सीटें हैं ।जिसमें सभी सीटों पर बीजेपी को विजय हासिल हुई ।यहाँ के शहर दक्षिणी से पहली बार विधानसभा के लिये निर्वाचित विधायक नीलकंठ तिवारी को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने पर कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर देखने को मिली ।छात्र राजनीति से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले नीलकंठ तिवारी पेशे से वकील हैं।
Also read