JOIN US-9918956492———————————-
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े—————-
ट्विटर अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इसे बूकमार्क फीचर बताया जा रहा है जिसकी मदद से यूजर उन ट्वीट्स को सेव कर सकेंगे जिन्हें वो बाद में देखना चाहते हैं। अक्टूबर में कंपनी ने घोषणा की थी कि वो एक नया फीचर तैयार कर रही है जो पसंदीदा ट्वीट्स को सेव करने में मदद करेगा।

ट्विटर के हेड ऑफ प्रोडक्ट कीथ कोलमेन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सेव फॉर लेटर पर काम जारी है, हमने इसे बूकमार्क नाम देने का फैसला किया है क्योंकि यह एक बेहद आम जर्म है उन चीजों के लिए जिन्हें कंटेट को बाद में पढ़ने या देखने के लिए सेव करने पर उपयोग किया जाता है।
वहीं स्टाफ प्रोडक्ट डिजाइनर टीना कोयमा के अनुसार बुकमार्क के आने के बाद यूजर्स को किसी कंटेंट या ट्वीट को सेव करने में आसानी होगी साथ ही उन्हें फेवरेट वाले फीचर का उपयोग नहीं करना पड़ेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=ZPQde_k8FYA&t=12s
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read