join us-9918956492————————————
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े—————–

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आरबीआई के अधिकारी आम लोगों को 500 और 2000 के नये नोट की सुरक्षा फीचर को लेकर जागरूक कर रहे हैं. इस दौरान कई लोग इन नोटों को लेकर अपनी शिकायत और आशंकाओं को लेकर पहुंच रहे हैं. इसी दौरान आरबीआई अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी के पास ऐसे नोट हैं, जिन पर कुछ लिखा हुआ है. या फिर ऐसे नोट हैं, जिन पर रंग लगा हुआ है. ऐसे नोटों को आप बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं.
अधिकारियों ने बताया कि ऐसे नोटों को जमा करने से कोई भी बैंक इनकार नहीं कर सकता है. हालांकि ऐसे नोटों को आप बदलवा नहीं सकते हैं, बल्कि ये नोट आपके बैंक खाते में जमा होंगे.
आरबीआई के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय बैंक पहले भी इस संबंध में भ्रम दूर कर चुका है। उन्होंने कहा, ”हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि नोट पर कुछ लिखा होने या रंग लग जाने की स्थित में भी वह वैध हैं। बैंक उन्हें लेने से इनकार नहीं कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि आरबीआई स्वच्छ नोटों की नीति का अनुसरण करता है। नए नोटो को लेकर अभी रिफंड नीति नहीं आई है इसलिए जिन नोटों पर कुछ लिखा है उन्हें बदलवाया नहीं जा सकता है पर खाते में जमा किया जा सकता है।
अधिकारियों ने बताया कि 10 रुपये के सभी तरह के सिक्के वैध हैं. कोई भी व्यक्ति इन्हें लेने से इनकार नहीं कर सकता. दरअसल मेले में कई लोग 10 रुपये के सिक्कों के इस्तेमाल को लेकर अपनी आशंकाएं लेकर आ रहे हैं. कई लोगों ने शिकायत की कि कुछ दुकानदार उनसे 10 रुपये के सिक्के नहीं ले रहे हैं. इस पर अधिकारियों ने बताया कि 10 रुपये के सभी सिक्के वैध हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=ZPQde_k8FYA&t=12s