सैमसंग कम्पनी के नाम पर हुई ठगी

0
200
JOIN US-9918956492—————————————–
गिफ्ट स्वरूप,कम पैसो में मोबाइल देने के नाम पर युवक हुआ ठगी का शिकार।
सैमसंग कम्पनी के नाम पर हुई ठगी।
मोबाइल की जगह  पैकेट में निकली लक्ष्मी जी की मूर्ति
तेलीबाग के बलदेव बिहार का मामला ।
मोहनलालगंज। पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग में एक युवक को फर्जी काल कर टप्पेबाजों ने उसे लकी बताते हुए ,सैमसंग कंपनी का लेटेस्ट मोबाइल फोन मात्र 3999रुपये में देने की पेशकश की, अगले दिन फिर फोन कर एड्रेस कन्फर्म करने के लिए कम्पनी द्वारा किया गया फोन  बताया, युवक का कहना था कि उसकी मीठी बातों में आकर मैने उसका आफर स्वीकार कर लिया, उसके बाद डाक से आये पैकेट के बदले 3999रुपये दे दिया, बदले में एक छोटी मूर्ति मिली युवक ने दोनों मोबाइल नंबर के आधार पर अपने साथ हुई ठगी की ,पीजीआई थाने में तहरीर दी है।
एक निजी कम्पनी के कर्मचारी,पवित्र नारायण दुबे,591/742बलदेव विहार, तेलीबाग में रहते हैं,
उन्होंने बताया बीती 27जनवरी को दोपहर मेरे मोबाइल नंबर9140415395पर  8527804904से फोन आया, फोन करने वाले ने कहा आपका यह नम्बर हमारी कम्पनी द्वारा लकी ड्रा में सेलेक्ट हुआ है,कम्पनी आपको 3999रुपये में सैमसंग का फोन देने की पेशकश की, युवक का कहना था कि फोन करनेवाले की बातों में आकर उसकी पेशकश मान ली,
28-01-18को दूसरे नम्बर 8750773450से फिर फोन आया, और कहा यह फोन आपके एड्रेस प्रूफ को सत्यापित करने के लिए है।
तीन फरवरी को डाक से आया पैकेट-
पवित्र नारायण दुबे को 3फरवरी को डाक से फोन का पैकेट आया ,शर्त के मुताविक इन्होंने पैसे दे दिये,जब खोलकर देखा तो फोन की जगह उसमे एक छोटी मूर्ति रखी मिली,अपने को ठगा महसूस करने के बाद उन्होंने कम्पनी के नम्बर पर फोन मिलाया तो कहा गया 5 फरवरी को आपको मोबाइल मिल जाएगा।लेकिन अब दोनों नम्बर बन्द है।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
मुकेश द्विवेदी की रिपोर्ट—————-
——————————————————————————————————————–
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here