BRIJENDRA BAHADUR MAURYA ————————
लखनऊ|मुख्यमंत्री योगी अफसरों से बेहद नाराज
सीएम योगी ने अफसरों को लगाई फटकार
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अफसरों को लताड़ा
जनसुनवाई में ढिलाई पर अफसरों को लताड़
सीएम के सवालों का अफसरों के पास जवाब नहीं
समयबद्ध शिकायतों का निस्तारण हो-सीएम
‘19 मार्च के बाद सभी अफसरों को कहा था’
अफसर जनता के प्रति संवेदनशील रहे-सीएम
‘तहसील, थानों की समस्याएं लखनऊ आ रही’
‘जिलों में लोगों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही’
‘समस्याएं वहीं दूर हो, तो लोग लखनऊ नहीं आएंगे’

रोज 4 से 6 हजार शिकायत आती हैं-योगी
सामान्य शिकायतें भी दूर नहीं हो रही-योगी
‘तहसील, थानों की शिकायतें लखनऊ आ रही’
‘राशन कार्ड को शिकायतकर्ता को परेशान किया’
‘जमीन कब्जा, मुकदमा दर्ज न होना की शिकायतें’
मामलों की विवेचना में वक्त लग रहा – सीएम
अफसर अपनी कार्यप्रणाली बदलें – सीएम योगी
‘लंबित शिकायतों का 31 जुलाई तक निस्तारण हो’
DM, SP शिकायतों की रोज समीक्षा करें-CM
10 जिलों से सबसे ज्यादा शिकायतें हैं-सीएम
11 लाख 27 हज़ार 621 शिकायतें आई-सीएम
1.03 लाख शिकायतों का निस्तारण ठीक से नहीं हुआ
पुलिस के स्तर पर 3.07 लाख शिकायतें-सीएम
आज़मगढ़, वाराणसी, लखनऊ में शिकायतें लंबित
इलाहाबाद, प्रतापगढ़, सीतापुर में शिकायतें लंबित
हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर में शिकायतें लंबित
नोएडा के डीएम स्तर पर शिकायतें लंबित-सीएम
आज़मगढ़ में सबसे ज्यादा शिकायतें-डीएम
आजमगढ़ के डीएम को सीएम ने डांट लगाई

आजमगढ़ के डीएम को सीएम ने फटकारा
लापरवाही पर डीएम को सीएम ने फटकारा
‘सिपाही की छोटी से शिकायत दूर नहीं कर सके’





