किस वजह से बढ़ता है कालापन?
त्वचा की समस्या जैसे मुहासे और दाग होने से त्वचा मोटी और डार्क हो जाती है.
विटामिन A, C, B की कमी से त्वचा पर रूखापन आता है. इससे सांवलापन बढ़ता है.
लिवर प्रॉब्लम लंबे समय तक रहने पर इसका निगेटिव असर स्किन की सेल्स पर होता है. इससे सांवलापन बढ़ता है.
हॉर्मोनल बदलाव का इफेक्ट स्किन पर होता है. इससे सांवलापन बढ़ता है.
ज्यादा धूप में रहने से कॉम्प्लेक्शन डल होने लगता है.
क्या है वो 4 चीजें जिनसे गोरी होगी स्कीन
1. ब्लैक टी (काली चाय)
काली चाय को रूई में भिगोकर स्कीन पर लगाने से रंग गोरा होता है. साथ ही इसके पीने से टॉक्सिन्स दूर होते हैं. फेयरनैस बढ़ती है.
2. एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं. इसे सूखने के बाद ठंडे पानी से धो दें. इससे गोरापन बढ़ता है. एलोवेरा जूस पीने से चेहरे की चमक बढ़ती है.
3. नारियल पानी
नारियल पानी को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं. इसे दस मिनट बाद धो दें. नारियल पानी पीने से भी टॉक्सिन्स दूर होते हैं और फेयरनैस बढ़ती है.
4. नींबू का रस
नींबू के रस को गुलाब जल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे सूखने पर धो लें. इससे काले धब्बे साफ होते हैं और गोरापन बढ़ता है. इससे चेहरे की चमक भी बढ़ी रहती है. रंग गोरा होता है.
https://www.youtube.com/watch?v=eBIyfSqbc0o