BRIJENDRA BAHADUR MAURYA
प्लैनेट पलटन ने साधारण लोगों के बीच मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
लखनऊ । सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने अपने एनवायरनमेंट एक्शन ग्रुप, ‘प्लैनेट पलटन’ के साथ मिलकर 44वाँ विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। प्लैनेट पलटन के करीब 50 सदस्यों ने अपने जागरूकता अभियान के द्वारा न सिर्फ यूएनईपी के इस वर्ष के थीम- ‘लोगों को प्रकृति से जोड़ना’ को बढ़ावा दिया बल्कि एक सकारात्मक सन्देश का भी प्रचार प्रसार किया- “कनेक्ट विथ रिन्यूएबल- क्लीन एनर्जी, क्लीन एयर, क्लीन यूपी” जिसके द्वारा उन्होंने लखनऊ के नागरिकों से नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने का आग्रह किया। समग्र आर्थिक विकास, कौशल विकास, विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास तथा रोजगार के अवसरों का भी लाभ होगा।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले ‘प्लैनेट पलटन’ के एक सदस्य विरेन्द्र कुमार ने कहा, “पर्यावरण के प्रति जागरूक होने के नाते, मैं स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को लोगों के बीच प्रोत्साहित करना अपना कर्तव्य मानता हूं। हलाकी केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा को अपनाने के लिए कई साकारात्मक कदम उठाये है जो कि आने वाले समय में काफी लाभकारी होगा। हम आज इस लक्ष्य से एकत्रित हुए हैं कि इस पर्यावरण को सुरक्षित रखने की जिम्मेंदारी हम सब की है, और मुझे लगता है कि ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा भी यह फ़र्ज़ बनता है कि हम सरकार द्वारा उठाये गए कदम का अनुसरण करते हुए नवीनीकरण का समर्थन करें।