join us-9918956492———-
25 अगस्त को रेप केस में राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद से फरार चल रही राम रहीम की हनीप्रीत आखिरकार 38 दिनों बाद दुनिया के सामने आई. हनीप्रीत ने कहा कि उसे जिस तरह दिखाया जा रहा है, उसके बाद उसे खुद से डर लगने लगा है. उसे देशद्रोही कहा गया, जो बिल्कुल गलत है.
राम रहीम के साथ उसके रिश्ते पाक हैं. उसने कहा, ‘मुझे समझ में नहीं आता है कि बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को उछाला जा रहा है. मेरे मुख्य डर का कारण ही यही था कि हनीप्रीत को क्या प्रेजेंट किया. एक बाप-बेटी के रिश्ते को ऐसे तार-तार कर दिया. क्या एक बाप बेटी के सिर पर हाथ नहीं रख सकता है. क्या बेटी बाप से प्यार नहीं कर सकती है.’
हनीप्रीत ने कहा कि राम रहीम के जेल जाने के बाद वह डिप्रेशन में चली गई थी. उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे. उसे लोगों ने जैसा बताया उसने वही किया. उसे कोर्ट पर पूरा भरोसा है. वह न्याय के लिए हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट जाएगी. हनीप्रीत के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह हाईकोर्ट में सरेंडर करेगी.
हनीप्रीत यदि सरेंडर कर देती है, तो राम रहीम के कई राज भी दुनिया के सामने आ सकते हैं. हनीप्रीत राम रहीम के सबसे करीबी रही है. डेरा सच्चा सौदा में उसकी नंबर दो की हैसियत थी. उसके इशारे पर सारे काम होते थे. 25 अगस्त को वह सिरसा डेरे के हेडक्वार्टर पहुंची थी. वहां से वह ब्रीफकेस, बैग, लैपटॉप, मोबाइल और डायरी लेकर गायब हुई थी.
राम रहीम के लैपटॉप, मोबाइल और डायरी में उसके कई भयानक राज दफन हैं. मोबाइल में राम रहीम के साथ कई बड़े राजनेताओं की कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है. उसकी पर्सनल डायरी में कई बड़े लोगों के फोन नंबर, रुपयों के लेन-देन की डिटेल और नेताओं से मीटिंग और फंड की जानकारी है. हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद मिले ये राज पुलिस के काम आ सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, राम रहीम ने कई बड़े नेताओं से बातचीत रिकॉर्ड कर रखी थी. बाबा हर बड़े आदमी से बातचीत को रिकॉर्ड कर लेता था. इन रिकॉर्डिंग में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कई नेताओं से बातचीत और पैसों के लेनदेन का ब्योरा भी है. हनीप्रीत की गिरफ्तारी के बाद ही इन राजों पर से पर्दाफाश होगा. इसलिए हनीप्रीत की सरगर्मी से तलाश है.
https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE