अम्बेडकरनगर।भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को बिना पुख्ता साक्ष्य के पकिस्तान के न्यायालय में सजाये मौत सुनाये जाने को लेकर आल इंडिया बज़्मे अशरफ़ के कड़ा विरोध करते हुए इसकी निन्दा किया है और भारत सरकार से मांग किया है की इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस भारतीय को पाकिस्तान से बचाने की अपील किया है।
L
सोमवार को भारतीय नागरिक पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव को भारतीय जासूस बताते हुए पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई है जो काफी निन्दनीय है और क्रूरता है।जिस सम्बन्ध में आल इंडिया बज़्मे-अशरफ़ के प्रदेश अध्यछ सैयद हैदर किछौछवी ने इस फैसले पर मंगलवार को एक बैठक कर कड़ी प्रतिक्रया जताते हुए कहा कि अगर कुलभूषण जाधव को फांसी दी गई तो एक भारतीय नागरिक की पकिस्तान द्वारा कथित सुनियोजित हत्या होगी। श्री जाधव के बचाव में आल इंडिया बज़्मे अशरफ़ केअध्यक्ष सैयद मोहम्मद हैदर ने कहा कि हम भारत वासियों को एक जुट होकर श्री जाधव के बचाव में उतरना होगा और इसकी पहल भारत सरकार प्राथमिकता पर शुरू करे।उन्होंने कहा कि भारत सरकार हरसंभव मदद करते हुए कुलभूषण जाधव को पाकिस्तानी षड़यंत्र से बचाये। इस फ़ैसले से जहा हर भारतीय आहत है वही इस फैसले के खिलाफ हर भारतीय नागरिक भारत सरकार के साथ है, सैयद हैदर ने कहा कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बताना चाहूंगा कि इस मामले में न्याय के मौलिक सिद्धांतो की जिस प्रकार अनदेखी की गयी वो किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पाकिस्तान को गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।साथ ही साथ आल इंडिया बज़्मे-अशरफ़ भारत सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील करता है।
Also read