भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर लगाई गई जन चौपाल

0
150
पंचदेव यादव ………………………..
भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के 3 वर्ष  पूर्ण होने पर लगाई गई जन चौपाल
 
मलिहाबाद लखनऊ। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर नगर पंचायतों में हो रहे जन चौपाल कार्यक्रम के तहत शनिवार शाम काकोरी के बरगद तला स्थित मंदिर परिसर में जन चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय सांसद कौशल किशोर व विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी अजय त्रिपाठी रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने की
      इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए। सांसद कौशल किशोर ने केंद्र में मोदी सरकार द्वारा की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि मोदी  सरकार में बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है उन्होंने बताया कि जन धन योजना , इण्डिया ,मेकइन इंडिया, उज्ज्वला योजना ,सुकन्या समृद्धि योजना सहित तमाम योजनाओं को लाकर समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास का काम किया है । उन्होंने कहा कि देश में मोदी व प्रदेश में योगी सरकार लगातार विकास का काम कर रही हैं । जिला प्रभारी अजय त्रिपाठी ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। इससे पहले बोलते हुए जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश को निराशा के माहौल से बाहर निकाल कर दुनिया में भारत देश का मान बढ़ाया है मोदी जी जिस देश में जाते हैं वहां की सरकारे व जनता गर्मजोशी से स्वागत करती हैं ।मोदी जी कि केंद्र की सरकार व प्रदेश में योगी की सरकार विकास के लिए लगातार काम कर रही है । इससे पहले जन चौपाल को मंडल अध्यक्ष रविराज लोधी, कार्यक्रम के संयोजक चेयरमैन सुशील कुमार लोधी, आईटी विभाग के जिला सह संयोजक विजय मौर्य, श्री कृष्ण लोधी, ज्ञान सिंह, हंसराज लोधी, मीना रावत, शिव हरि द्विवेदी, विनय निगम, अंजना त्रिपाठी, डॉक्टर रसीद सिद्दीकी, रेहान खान, अनिल गौतम, नवनीत निगम सहित कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here