बुनकर व दस्तकारों ने रोजगार शिक्षा सुरक्षा न्याय हासिल करने के लिए अपने वोट का इस्तेमाल किया- मोमिन अंसार सभा

0
265

लखनऊ।मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो अकरम अंसारी ने होटल मेरा मन लखनऊ में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कल उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का मतदान पूर्ण हो गया है जिसमें मोमिन अंसार सभा के आवाहन पर प्रदेश के ढाई लाख मोमिन अंसार समाज के बुनकरों ने एकजुट होकर बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने के लिए अपना वोट दिया है।जिसके लिए हम ऑल इंडिया मोमिन अंसार सभा की तरफ से उनका आभार प्रकट करते हैं और जैसा की आप सब जानते हैं कि 31 दिसंबर 2016 को मोमिन अंसार सभा के बहुजन समाज पार्टी को समर्थन के बाद लगभग सभी मुस्लिम राजनीतिक धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने बीएसपीको समर्थन दिया।हम हम उन सभी संगठनों को धन्यवाद देते हैं।उन्होंने मोमिन अंसार सभा के कदम से कदम मिलाते हुए बहुजन समाज पार्टी को समर्थन दिया है।मो अकरम अंसारी ने कहा की बहन कुमारी मायावती जी ने प्रदेश के मुसलमानों की समस्याओं को देखते हुए अपने एजेंडे में शामिल किया जबकि इस चुनाव में सामप्रदयिक शक्तियां धार्मिक उन्माद फैला कर और सामाजिक समस्याएं अलग हटा कर सत्ता पर काबिज होना चाहती थी।इन सांप्रदायिक शक्तियों को बहन कुमारी मायावती जी ने सामाजिक भाईचारे को बढ़ावा देते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मो अकरम अंसारी ने कहा कि तीन दशकों से भी ज्यादा समय पर मोमिन अंसार सभा के पदाधिकारियों की मेहनत लगन की वजह से ही यह संभव हो सका है कि उत्तर प्रदेश की बुनकर व दस्तकारों में रोजगार शिक्षा सुरक्षा न्याय हासिल करने के लिए अपने वोट का इस्तेमाल किया है।मोमिन अंसार सभा का मानना है कि एक जैसी आर्थिक सामाजिक परिस्थिति में जीवन यापन करने वाले सभी देशवासियों को एकजुट होने पर ही अधिकार हासिल हो सकते हैं।हम उम्मीद करते हैं कि उत्तर प्रदेश के वंचित समाज को एकजुट हो जाने से देश के राजनैतिक हालात बेहतर हो सकेंगे।प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से हाफिज रफीक अहमद, मोहम्मद इकराम अंसारी,नसीम अंसारी,रईस अहमद तथा डॉक्टर कलाम आदि उपस्थित थे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here