प्रदेश की कृषि आधारित विकास योजना बनाई यूपी में एग्रो गेटवे, पार्क और एयरपोर्ट बनाए जाए  

0
171
पढ़े पूरी खबर ———————————————–
हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करे 9918956492

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA 

यूपी के खेत खलिहानों का रास्ता कैसे विदेशों तक पहुंचेगा : यूपीडीएफ 
प्रदेश की कृषि आधारित विकास योजना बनाई यूपी में एग्रो गेटवे, पार्क और एयरपोर्ट बनाए जाए  


लखनऊ । राजधानी के प्रेस क्लब में बुधवार को उत्तर प्रदेश डेवलेप्मेंट फोरम ने यूपी के कृषि आधारित विकास की योजनाओं को लेकर रोड़ मैप प्रस्तुत किया। प्रवासी उद्यमी अरविन्द राही ने प्रदेश का कृषि आधारित रोड़ मैप योगी सरकार को दिखाए जाने की बात करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रवासी उद्योगपतियों की केवल मीटिंग करवाने से कुछ होने वाला नहीं बल्की प्रदेश की कृषि आधारित विकास योजना पर कार्य करके ही यूपी को विकसित किया जा सकता है। उन्होनें बताया कि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को विकास का रोड़ मैप सौंपने से पहले फोरम मोदी और अखिलेश सरकार को कृषि आधारित विकास योजना की जानकारियां दे चुकी है परंतु आज तक इस पर विचार तक नहीं किया गया। प्रदेश में छोटे एग्रो कलस्टर बना कर गेटवे, पार्क और एयरपोर्ट बनाने की बात करते हुए कहा कि यदि यूपी के किसानों का उत्पाद विदेशी मार्केट तक पहुंचाया जा सके तो हजारों करोड़ रुपये के व्यापार को हासिल किया जा सकता है। चार्टेड एकाउंटेंट पंकज जायसवाल ने कहा कि यदि प्रदेश में 25 एकड़ जमीन के छोटे कलस्टर बना कर कृषि उत्पादों को सीधे नासिक या काण्डला तक शीघ्रता से पहुंचाया जा सके तो साल भर में एक किसान कम से कम 25 लाख रुपये का व्यापार कर सकता है। ये काम प्रदेश के एबबीए पास युवक भी कर सकते है और इससें प्रदेश का प्रतिभा पलायन भी रोका जा सकेगा। देश विदेश के बाजार के अनुरुप खेती करने की बात करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए बाहर से निवेश की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यूपी के प्रवासी उद्यमी स्वयं निवेश करने के इच्छुक है। फोरम के शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने मॉडल कलस्टर बना कर सरकार को प्रेरित करने की बात करते हुए कहा कि जब केन्द्र और प्रदेश सरकार हमारे विकास रोड़ मैप को देख तक नहीं रही तब ऐसी हालत में हमारे सामने कृषि आधारित विकास योजना का क्रियान्वयन खुद करके दिखाने का ही रास्ता बचता है। बाराबंकी, अयोध्या आदि जगहों पर मॉडल कृषि कलस्टर बना कर सरकार को दिखाएंगे कि कैसे यूपी के खेत खलिहानों का रास्ता विदेशों तक जा सकता है।


हमें सभी जिलों में ब्यूरो चीफ, रिपोर्टर और विज्ञापन प्रतिनिधि की जरुरत है संपर्क करे-9918956492
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here